कादर खान की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर रखा गया

कादर खान की हालत नाजुक बीते तीन दिन से कनाडा के अस्पताल में भर्ती हैं और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। 81 साल के कादर खान की सलामती की दुआ हर कोई कर रहा है। कादर खान की पत्नी और छोटा बेटा कभी भी कनाडा के लिए रवाना हो सकते है | कादर खान अपनी आंखों से लोगों से कॉनटेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। बाइपेप वेंटीलेटर को हटा लिया गया है और Valve Oxygen लगा दिया गया है। कादर खान को अभी भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है। कादर खान प्रोगेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर के शिकार है। इस बीमारी की वजह से कादर खान का दिमाग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वहीं सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी जिसकी वजह से डॉक्टरों ने कादर खान को वेंटीलेटर पर रखा है |
कादर खान ने करीब 300 फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही करीब हिंदी और उर्दू में 250 फिल्मों के डायलॉग भी लिखे हैं। हाल ही के सालों में कादर अमन के फरिश्ते, लतीफ, हो गया दिमाग का दही, दीवाना मैं दीवाना, देशद्रोही, महबूबा आदि फिल्मों में नजर आए | पिछले कुछ समय से कादर अस्वस्थ चल रहे हैं | उन्होंने फिल्मों से पूरी तरह दूरी बना ली थी |