टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता की आप बीती, 5 साल तक हुई घरेलू हिंसा का शिकार

कलर्स के छोटे पर्दे के चर्चित शो उतरन की प्रसिद्ध अभिनेत्री टीना दत्ता ने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया है। टीना दत्ता जल्द ही हॉरर शो 'डायन' से नजर आने वाली हैं। 'डायन' के करीब 52 एपिसोड हैं। इस शो में हॉरर के साथ सस्पेंस और थ्रिलर का मसाला भी देखने को मिलेगा। हाल ही में टीना ने एक बातचीत में यह भी बताया है कि वह पांच सालों तक एक ऐब्युसिव रिलेशनशिप में रहीं। वह कहती है कि मैं बॉयफ्रेंड से एक कॉमन फ्रेंड जरिए मिली थीं।
उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते को बचाने के लिए हर कोशिश की। उससे मार तक खाई। टीना ने बताया- मैं उसके साथ रहना चाहती थी क्योंकि मैं उससे प्यार करती थी। लेकिन जब उनके बॉयफ्रेंड ने टीना को उनके दोस्तों के सामने पीटा तो उनको एहसास हुआ कि अब इस रिश्ते का खत्म हो जाना ही बेहतर है। उन्होंने इस बातचीत में कहा कि उन्होंने पांच सालों के बाद रिश्ता खत्म किया।
एक्ट्रेस ने कहा - अब मैं दोबारा किसी अफेयर में नहीं पड़ना चाहती | अब मैं सेटल डाउन होना चाहती हूं। मेरी हमेशा से ही लव मैरिज करने की इच्छा थी, लेकिन अब सब भगवान के ऊपर छोड़ दिया है। मैं इंडस्ट्री के किसी भी इंसान से शादी नहीं करना चाहती हूं, खासतौर पर एक्टर से तो बिल्कुल नहीं। मैं एक्टर्स की असफल शादियां देख चुकी हूँ। टीना ने महज 5 साल की उम्र में ही एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। सिस्टर निवेदिता सीरियल से उन्होंने अपने करियर का आगाज किया था।