इस डेट को आ सकता है फिल्म भारत का टीजर?
Medhaj News 16 Jan 19,19:33:05 Entertainment

नए साल में नई फिल्म की बात करेंगे | नाम भारत है | डेट भी स्पेशल होगी | अब फिल्म के टीजर के रिलीज को लेकर खबर आ रही हैं | रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के टीजर को रिपब्लिक डे (26 जनवरी) के मौके पर रिलीज किया जाएगा | हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है | भारत सलमान की महत्वाकांक्षी फिल्म है | शुरू शुरू में प्रियंका चोपड़ा को लेकर भी ये फिल्म चर्चा में रही थी | हालांकि बाद में प्रियंका ने फिल्म छोड़ दी थी और उनकी जगह कटरीना कैफ को लिया गया | फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं | मूवी में कटरीना कैफ, सलमान के अपोजिट हैं |