पाकिस्तान किस्से डरता है
Medhaj News 18 Jan 19,20:34:44 Science & Technology

भारत पाकिस्तान का दुश्मन है ऐसा वो मानता है, मगर वो डरता है सआदत हसन मंटो से। सआदत हसन कोई आतंकवादी नही एक लेखक है, उनकी किताबे पाकिस्तान में बड़े मन से पड़ी जाती है, 70 सालों से उसकी किताबो की मांग बढ़ रही है, हर घर के लोग उसको लगभग जानते है, सआदत हसन और पाबन्दी दोनों का साथ चोली दामन का है, हर बार सआदत हसन पर अश्लील होने का इल्जाम लगता है साथ मे पाबंदी।
तो क्या पाकिस्तान की अवाम अश्लीलता को पसंद करती है ये सोचने वाली बात है। फिलहाल सआदत हसन की कुछ किताबे पाकिस्तान में बैन है जिसमे प्रमुख है काली सलवार,ठंडा गोश्त और बू। सआदत हसन मंटो के नाम पर फ़िल्म मंटो बनी थी जिसमे भारत पाकिस्तान के बंटबारे की कहानी बयां की गई थी। -arYa